अदिती पॉल एवं नयन राठौड़ की म्यूजिकल नाईट 22 को
उदयपुर। विश्व में सेवा का पर्याय बन चुकी रोटरी ने स्वहित के बजाय परहित को ध्यान में रखते हुए हमेशा सेवा कार्यो को प्राथमिकता दी है और यहीं कारण है कि जरूरतमंदों के लबों पर आज रोटरी का नाम चढ़ा रहता है।
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा जनहित सेवा कार्य के तहत 30 जून से पूर्व महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के नेफ्रोलोजी यूनिट में 30 लाख रूपयें की की लागत का 6 बेड का एक फुल्ली ओटोमेटिक एवं फुल फर्नीश्ड आईसीयू बनाकर चिकित्सालय प्रशासन को सौंपा जाएगा। जिसके फण्ड रेजिंग के लिए आगामी 22 अप्रेल को बॉलीवुड के गायक कलाकार अदिती पॉल एवं नयन राठौड़ की भारतीय लोककला मण्डल में म्यूजिकल नाईट का आयोजन किया जा रहा है।
क्लब अध्यक्ष मानिक नाहर ने बताया कि नेफ्रोलाजी विभाग में पिछले काफी समय से एक आईसीयू की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। यूनिट की जरूरत को ध्यान में रखते हुए क्लब ने इस आवश्यकता को पूरा करने का निर्णय लिया है।
पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने बताया कि जरूरतमंदो के लिए काफी महत्वाकांक्षी इस प्रोजेक्ट के लिए रोटरी अन्तर्राष्टीय ने भी एक कदम आगे बढ़ते हुए ग्लोबल मेचिंग ग्रान्ट जारी करते हुए 15 लाख रूपयें की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है।
सचिव अनिल छाजेड़ ने बताया कि इस नवीन यूनिट में दो डायलिसिस मशीन ,कार्डियेक डी फेबुलेटर मशीनें लगायी जाएगी। साथ ही मशीनों से संबंधित उपकरण,सपोर्टिंग सामान के लिए फनीर्चर,अलमीरा सहित पूर्णतया ओटोमेटिक आईसीयू यूनिट बनाकर एमबी हॉस्पिटल प्रशासन सौंप दिया जाएगा। अदिती पॉल बाहुबली-2 में गाना गा रही है।
फण्ड रेजिंग चेयरमेन डॉ. निर्मल कुणावत ने बताया कि इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए क्लब द्वारा आगामी 22 अप्रेल को म्यूजिकल नाईट का आयोजन किया जा रहा है। जिससे प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग इस सेवा कार्य में किया जाएगा और शेष राशि रोटरी प्रान्तपाल रमेश चौधरी के सहयोग से रोटरी मेचिंग की सहायता से प्राप्त की जाएगी।
पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर आयोजन को जन-जन तक पंहुचानें के लिए बनाये गये पोस्टर, स्टेण्डी, एन्टी कार्ड एवं डोनर कार्ड का क्लब पदाधिकारियों द्वारा विमोचन किया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष महेन्द्र खमेसरा,संयुक्त सचिव हेमन्त मेहता, सामुदायिक सेवा निदेशक पदम दुगड़ ने बताया कि म्यूजिकल नाईट में प्रवेश केवल डोनर कार्ड से ही होगा,जो सुखाडिय़ा सर्किल स्थित रेमण्ड शोरूम,दैत्य मगरी एवं हिरणमगरी से. 14 स्थित गार्डन ऑन द गो,सुखेर स्थित रॉक ग्रेनाईट,घटंाघर सिथत मदनसिंह कुन्दनसिंह खमेसरा,हॉस्पिटल रोड़ स्थित राकेश टिम्बर नामक स्थानों पर डोनर कार्ड उपलब्ध है।