राहुल अग्रवाल ने दिखाई सहानुभूति
उदयपुर। लगातार बढती प्रतिस्पर्धा और महंगाई के इस दौर में इसानियत शायद खोती सी जा रही है। सबसे परे आज भी खत्म होती इस इंसानियत के इस दौर में गरीब और बेसहारा लोगों को आज भी उमंग और फिर से उठ खडा होने की राह दिखा रहा है पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल। दरअसल भीलवाडा-गंगापुर निवासी 30 वर्षीय रोहित सिंह पिछले कई दिनों से सीने में दर्द के चलते परेशान था। जिसके चलते काम करने में असमर्थ। परिवार के लोगो ने उसे पीएमसीएच में डॉ. जेसी शर्मा को दिखाया तो जांच करने पर उसके हार्ट में ब्लाकेज पाया जिसका एन्जियोप्लास्टी द्वारा ही इलाज सम्भव है।
पिता के लकवे के चलतें पूरे परिवार की जिम्मेदारी और घर की बदहाल आर्थिक स्थिति के चलते रोहित एन्जियोंप्लास्टी कराने में असमर्थ था। परिवार वालो ने रोहित के इलाज के लिए राहुल अग्रवाल के करीबी गंगापुर निवासी शंकर लाल सुखवाल से सम्पर्क किया। सुखवाल ने रोहित की आर्थिक स्थिति के बारे में पीएमसीएच के चैयरमैन राहुल अग्रवाल को बताया तो अग्रवाल ने न केवल उसकी निषुल्क एन्जियोंप्लास्टी करा कर जान बचाई बल्कि उसे भविष्य में होने वाले हार्ट अटैक के खतरे से भी बचाया। रोहित अभी पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।