उदयपुर। फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एन्ड इंडस्ट्री (फोर्टी) की ओर से उदयपुर की युवा महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी 20 अप्रेल को एक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।
फोर्टी उदयपुर सम्भागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने बताया कि महिला उद्यमिता आर्थिक प्रगति का एक महत्वपूर्ण स्त्रोत है किंतु देश में महिलाओं की उद्योग व व्यापार में भागीदारी काफी निचले स्तर पर है जिसका कारण उनके समक्ष आने वाली सामाजिक व व्यवसायिक समस्यायें है।
फोर्टी उदयपुर इसे समझते हुए इस वर्कशॉप द्वारा उनका सहयोग करना चाहती है। इस वर्कशॉप में मध्यम एवं उच्च महिला उद्यमी हिस्सा लें सकेगी। आईटी एवं मार्केटिंग स्पेशलिस्ट आशुतोष व्यास महिला उद्यमियों को अपने बिजनेस के विकास, उसकी मार्केटिंग, ब्रांडिंग के तरीके और कम खर्च में अपने व्यवसाय को नए आयाम प्रदान करने के तरीके सिखाएंगे।
इसमें हिस्सा लेने के लिये महिला उद्यमी अपना आवेदन 18 अप्रेल तक इस मेल आईडी fortiraj@gmail.com व फोन 7014954993 पर कर सकती हैं।