उदयपुर। द स्पोर्ट गुरुकुल द्वारा हेरिटेज गर्ल्स स्कूल के प्रांगण में अर्न्तविद्यालयी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रारंभ हुआ। इसमें 5 विद्यालयों की बालिकाएं भाग ले रही है।
विद्यालय की प्राचार्या तुलसी भाटिया ने बताया कि टुर्नामेन्ट में 16 वर्ष तक की 5 विद्यालयों द स्टैडी, विटी इन्टरनेश्नल स्कूल, महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, हेरिटेज गर्ल्स स्कूल और फैब इन्डिया पब्लिक स्कूल की छात्राएं भाग ले रही है। प्रतियोगतिा का फाइनल रविवार को सेमीफाईनल मैच की विजेता टीमों के मध्य खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि हेरिटेज स्कूल द्वारा टूर्नामेंट कराने का मुख्य उद्देश्य खेलकूद को संबल प्रदान करना है। इसके द्वारा युवा छात्राओं को खेल की चुनौतियां स्वीकार करने की एवं आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। दी स्पोर्ट्स गुरुकुल के जोनल हेड गौरव मेहता ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेन्ट छात्राओं के उत्साह एवं प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है।