उदयपुर। स्वामी शरणम शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित एस. एस. कालेज ऑफ एज्यूकेशन, उमरड़ा में आज पाँच दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा शिविर सम्पन्न हुआ।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वत्सला पाडलिया ने बताया कि शिविर के अन्तर्गत प्रथम दिन विविध रंगो एवं सजावटी वस्तुओं से परम्परागत माण्डनों को चिŸााकर्षक ढंग से नवीनतम रूप दिया गया। इस अवसर पर कुकिंग का वर्कशॉप करवाया गया जिसमंे, उदयपुर की मलिका-ए-कीचन एवं महिला शक्ति अवार्ड से नवाजी गयी निर्मला सोनी ने पाककला के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के इण्डो चाइनीज व्यंजनों को प्रदर्शन विधि द्वारा बनाना सीखाया गया।
शिविर में आर्ट एवं क्राफ्ट के अन्तर्गत आर्टिस्ट शिव प्रसन सिंह द्वारा केनवास पर स्ट्रोक द्वारा आकर्षक पैन्टिंग का निर्माण करवाया गया। शिविर में प्रसारवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वत्सला पाडलिया द्वारा व्यक्तित्व निर्माण पर आज के युग में कैसे व्यक्तित्व का धनी होना चाहिए पर प्रकाश डाला। शिविर के मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक सुभाष राजक ने एक खेल द्वारा ‘‘एकता में शक्ति है‘‘ पर बल देते हुए कहा कि इस इस शिविर का उद्देश्य भावी शिक्षकों में सामाजिकता एवं एकता के माध्यम से विविध समाजोपयोगी कार्यों को भली भांती सम्पन्न किया जा सकता है। कार्यक्रम के अन्तिम दिन महाविद्यालय की प्रबन्धक प्रतिनिधि श्रीमती पूर्वी तम्बोली ने सभी कला विशेषज्ञों का धन्यवाद दिया।