उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग में बहुराष्ट्रीय कंपनी रॉलजैक एशिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मैकेनिकल संकाय के विद्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट हुआ।
इसमें बीटेक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत मैकेनिकल संकाय के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। रोलजैक माइनिंग तथा प्रोसेसिंग उपकरण के उत्पादन में अग्रणी कंपनी है जो कि कई तरह के मार्बल प्रोसेसिंग तथा कंस्ट्रक्शन में काम आने वाले यंत्रों का निर्माण करती है। फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के कॉर्पोरेट ट्रेनिंग हेड प्रत्यूष भंडारी तथा मैकेनिकल संकाय के प्रमुख अहसान हबीब ने जानकारी दी कि मैकेनिकल संकाय के 15 विद्यार्थियों ने कंपनी द्वारा साक्षात्कार में रखे गए विभिन्न चरणों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर यह उपलब्धि हासिल की।