दुपहिया वाहनों के 1500 रूपए के चालान काटने का आरोप
उदयपुर। शहर के प्रताप नगर थाने में तैनात प्रशिक्षु आईपीएस दीपक यादव की कार्यप्रणाली से नाराज हो सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा ने हंगामा कर दिया। प्रतापनगर थाने में कॉलेज के विद्यार्थियों एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हद से अधिक राशि के चालान काटने के नाम पर थाने के बाहर हर वाहन चालक को रोककर परेशान करने का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह थाने में सुबह से दुपहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। जिनके पास कागज थे, उन्हें भी रोका। वाहन चेकिंग के नाम पर थाने में कागजात पूरे होने के बावजूद चालान बनाने और परेशान होने पर कुछ लोगों ने युवा मोर्चा शहर अधक्ष्य गजेन्द्र भंडारी को फोन कर दिया। युवा मोर्चा और पार्टी के पदाधिकारी अतुल चंडालिया, चंचल अग्रवाल, शम्भू जैन सहित कई लोग थाने पहुंच गए। कई कार्यकर्ता थाने के बाहर जमा हो गए और प्रशिक्षु आईपीएस की इस कार्यप्रणाली का विरोध किया।
माहौल बिगड़ता देख डिप्टी भगवत सिंह और भूपालपुरा हिरणमगरी थाने का जाब्ता भी प्रताप नगर पहुंच गया। युवा मोर्चा पदाधिकारी बोले सुबह जिन लोगों को नौकरी, हॉस्पिटल जाना था उनको काफी देर तक चेकिंग के नाम रोके रखा जबकि कागज, हेलमेट भी लोगों के पास थे। कई गरीब लोगों के 1700-1800 रुपए के चालान बना दिए गए। किसी के पास हेलमेट लाइसेंस नहीं था तो 200-300 के चालान बनते हैं। गौरतलब है कि तीन दिन पहले इसी थाना क्षेत्र में एक शराब दुकान के विरोध में महिलाओं ने तोडफ़ोड़ की, उस वक्त भी भाजपा पदाधिकारी थाने पहुंचे लेकिन उनकी नहीं सुनी गई थी। इसको लेकर भी आक्रोश नजर आया।