उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा जनहित सेवा कार्य के तहत हो रही अदिति पॉल एवं नयन राठौड़ की म्यूजिकल नाइट शनिवार सांय साढ़े छ: बजे से भारतीय लोककला मण्डल में होगी। जिसमें नयन राठौड़ किशोर कुमार के गीतों से, तो अदिति पॉल अन्य गायकों के गीतों को अपनी आवाज देकर इस संगीतमय शाम की महफिल को सजायेंगे।
क्लब अध्यक्ष मानिक नाहर ने बताया कि नयन रौठाड़ मुख्यत: किशोर कुमार के गीतों को अपनी आवाज देने के लिये पहिचानें जाते है। अदिती पॉल नये एवं पुराने नगमों को गा कर सभी को उस दौर में ले जाने का प्रयास करेगी। आमजन के लिए प्रवेश डोनर कार्ड के जरिये रखा गया है और रात्रि आठ बजे बाद प्रवेश पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा।
नाहर ने बताया कि नेफ्रोलाजी विभाग में पिछले काफी समय से एक आईसीयू की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। यूनिट की जरूरत को ध्यान में रखते हुए क्लब ने इस आवश्यकता को पूरा करने का निर्णय लिया है।
क्लब सचिव अनिल छाजेड़ ने बताया कि महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के नेफ्रोलोजी यूनिट में 30 लाख रूपयें की लागत से बनने वाले 6 बेड के पूर्ण ओटोमेटिक एवं पूर्ण फर्नीश्ड आईसीयू क्लब बनाकर 30 जून से पूर्व चिकित्सालय प्रशासन को सौंप देगा। इस प्रोजेक्ट हेतु फण्ड रेजिंग के लिए शनिवार को आयोजित की जा रही बॉलीवुड के गायक कलाकार अदिती पॉल एवं नयन राठौड़ अपनी सुरीली एवं मधुर आवाज में सभी को आनन्दित कर देंगे।
सचिव अनिल छाजेड़ ने बताया कि इस नवीन यूनिट में दो डायलिसिस मशीन ,कार्डियेक डी फेबुलेटर मशीनें लगायी जाएगी। साथ ही मशीनों से संबंधित उपकरण,सपोर्टिंग सामान के लिए फर्नीचर, अलमीरा सहित पूर्णतया ऑटोमेटिक आईसीयू यूनिट बनाकर एमबी हॉस्पिटल प्रशासन सौंप दिया जाएगा। अदिती पॉल बाहुबली-2 में गाना गा रही है। पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने बताया कि जरूरतमंदो के लिए काफी महत्वाकांक्षी इस प्रोजेक्ट के लिए रोटरी अन्तर्राष्टीय ने भी एक कदम आगे बढ़ते हुए ग्लोबल मेचिंग ग्रान्ट जारी करते हुए 15 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगा।