राजस्थान विद्यापीठ विद्यार्थियों के घर भेज रहा है पत्र
उदयपुर। पासबुक और वन वीक सीरीज पढ कर सिर्फ उत्तीर्ण होने लायक अंक प्राप्त किये जा सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता और रोजगार दिलाने में किताबों का ज्ञान ही काम में आता है। प्रतिस्पर्द्धा के युग में आप अपने बच्चों को अग्रणी कतार में देखना चाहते हैं, तो उन्हें पाठय पुस्तकों के माध्यम से परीक्षा की तैयारी के लिये प्रेरित करें।
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के सभी डीन डॉयरेक्टर व प्राचार्यों को इस आषय से विद्यार्थियों के घर पत्र और सूचना भेजने के निर्देष कुलपति प्रो एसएस सारंगदेवोत ने जारी ने किए हैं। सभी षिक्षकों को निर्देषित किया गया है कि अब षिक्षा का स्तर वैष्विक हो गया है। षिक्षण और सोध में गुणवत्ता बनाये रखने के लिए इंटरनेट के ज्ञान के साथ किताबों से पढाई जरूरी है। वन वीक सीरीज,नोटस, पासबुक आदि संसाधनोंसे विद्यार्थियों को सीमित ज्ञान ही मिल पाता है। विवि ने डिजीटल भारत के लिए सभी संकायों में कंप्यूटर षिक्षा अनिवार्य करने का भी निर्णय लिया है।