राजस्थानी फैशन वीक 15 से
उदयपुर। अर्चना ग्रुप एवं एनआईसीसी के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देष्य से 15 मई से सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में शहर में पहली बार राजस्थानी फैषन वीक का आयोजन किया जा रहा है। वीक का समापन 20 मई को राजस्थानी फैषन शो से होगा।
एनआईसीसी की निदेषिका डाॅ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि इस फैषन वीक के तहत राजस्थानी परम्परा से जुड़ी हर उस वस्तु को यहंा प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें राजा-महाराजाओं के यहंा पहनी जाने वाली थेवा ज्वैलरी मुख्य आकर्षक होगी। इसके अलावा अन्य प्रकार की ज्वैलरी, राजस्थानी पेन्टिंग को बढ़ावा देते कलाकार अपनी पेन्टिंग, रजवाड़ों में पहनी जाने वाली पोषाक, राजस्थानी मेकअप, राजस्थानी वाद्ययंत्र, राजस्थानी नृत्य आदि के आयोजन के साथ ही महिलाएं फैषन शो के दौरान इन सभी वस्तुओं को प्रस्तुत करेगी।
उन्होेंने बताया कि राजस्थान की परम्परा की वेषभूषा, आभूषण को पुनर्जीवित करने के लिए यह फैशन शो एक माध्यम है। इस आयेाजन में पूरे राजस्थान से वेषभषा एंव आभूषणों के सभी प्रख्यात डिजाइनरों को एक साथ ला कर आधुनिक और जातीय संयोजन को प्रदर्शित करने का प्रयास किया जाएगा। डॉ.स्वीटी छाबारा द्वारा उठाए गए इस पहल का उद्देश्य राज्य के कारीगर के लिए रोजगार, सफलता और बेहतर गुणवत्ता के जीवन का निर्माण करना भी है।
अर्चना ग्रुप के सौरभ पालीवाल ने बताया कि इस वीक में उदयपुर के अलावा जयपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़ सहित अन्य स्थानों से प्रतिभागी ले कर राजस्थान से जुड़ी वस्तुओं का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन में भाग लेने वाले 25 श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया जाएगा। इस आयोजन में अर्थ डायग्नोसिस, अशोका पैलेस, अरनोल्ड जिम, एश्वर्या काॅलेज एवं रूकमणी फाउण्डेशन सहयोग कर रहे है।