रोटरी एलीट के चार्टर डे के अवसर पर हुआ दानदाताओं का सम्मान
उदयपुर। सेवा एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरीये लोगों के दिलों में आसानी से अमिट जगह बनायी जा सकती है और रोटरी ने पिछले 112 वर्षो में दिलों में जगह बनायी है।
यह कहना था रोटरी डिस्टिक्ट 3052 के प्रान्तपाल रमेश चैधरी का। जो सौ फीट रोड़ स्थित होटल वरजूविला में रोटरी क्लब एलीट की आयोजित प्रान्तपाल की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रोटरी द्वारा दक्षिण-पूर्वी एशिया में हाथ में लिये गये पूर्ण साक्षरता के लिए भारत में सरकार रोटरी के साथ मिलकर ई-लर्निग प्रोजेक्ट के लिये हार्डवेयर उपलब्ध करायेगी। हमें राजकीय विद्यालयों को हैप्पी स्कूलों में परिवर्तित कर उन्हें निजी विद्यालय के समकक्ष लाना होगा।
सहायक प्रान्तपाल पुनीत सक्सेना ने टीच कार्यक्रम के बारें मे विस्तार से बताया। सचिव अक्षय जैन ने विगत 10 माह के दौरान क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यो की पीपीटी के जरिये जानकारी दी। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष रवि धाबाई ने क्लब द्वारा हाथ में लिये गये दो बड़े प्रोजेक्टों के बारें में बताया। क्लब द्वारा गोद लिये गये स्कूल में किये गये विकास कार्यो की विस्तृत जानकारी दी।
दानदाताओं का हुआ सम्मान- प्रान्तपाल रमेश चैधरी, पूर्व प्रान्तपाल डाॅ. यशवन्तसिंह कोठारी,रवि धाबाई, अक्षय जैन, पुनीत सक्सेना ने क्लब के प्रोजेक्टों में दिये गये आर्थिक सहयोग के लिए दानदाताओं सुधीर दुगड़, पुनीत सक्सेना, प्रदीप गुप्ता, केएस राठौड़, कमलेश तलेसरा, आनन्द दमानी, आशीष चोर्डिया, रमेश मेहता, दिलीपसिंह, प्रशान्त दोशी,शुभ्रा गुप्ता तथा रमेश मोदी को उपारना ओढ़़ाकर सम्मानित किया।