महावीर युवा मंच संस्थान का आयोजन
उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी शहर की जैन महिलाओं के लिए ग्रीष्मकालीन निखार शिविर 12 से 20 मई तक अशोकनगर स्थित विज्ञान समिति में लगाया जाएगा। इसका समय सुबह 10.30 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। नौ दिन तक चलने वाले इस शिविर में प्रतिभागी महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा बारीकियां सिखाई जाएगी।
संस्थान के संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि 12 मई को सुबह 10 से 11.30 बजे तक उद्घाटन कार्यक्रम होगा। इसके बाद अगले दिन से शिविर में नियमित कक्षाएं लगाई जाएगी। समापन 20 मई को होगा। इस बार का विशेष आकर्षण जुम्बा एंड एरोबिक्स/नृत्य होगा जो प्रतिदिन सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक होगा। समापन 20 मई को दोपहर 2.30 से 4.30 बजे होगा।
संस्थान की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि शिविर में 12 मई को विभिन्न प्रकार के सूप बनाना, 13 को केक कुकिंग क्लास, 14 को परफेक्ट कुकिंग क्लास, 15 को विभिन्न प्रकार की चपातियां, परांठे आदि बनाना, 16 को सब्जियों की विभिन्न प्रकार की ग्रेवी बनाना, 17 को फेशियल योगा एवं इससे जुड़ी अन्य बारीकियां, 18 को गो डिजीटल एवं 19 मई को होमे रेमेडिज एवं विभिन्न प्रकार की बीमारियों के लिए आवश्यक योगा सिखाए जाएंगे। संस्थान के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चोरडिया ने बताया कि शिविर में प्रिया छाबड़ा, गुनीत मोंगा, निर्मला सोनी एवं अन्य विशेषज्ञों द्वारा अपनी सेवाएं दी जाएंगी। शिविर की सीमित सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन होटल गोरबंध पर कराया जा सकता है।