उदयपुर। पेसिफिक डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर, भीलों का बेदला एवं भारत विकास परिषद की ओर से नाथद्वारा के धीरज धाम में निशुल्क दंत चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
भारत विकास परिषद के सचिव सुभाष सामोता ने बताया कि शिविर का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष लालजी मीणा ने द्वीप प्रज्जवलन करके किया। निशुल्क चिकित्सा शिविर में 284 मरीजों को निशुल्क दंत परामर्श दिया गया। शिविर के दौरान मरीजो को निशुल्क टूथ पेस्ट एवं टूथ ब्रश भी वितरित किए गए। मरीजों को अपने दांतों के सम्बन्धित बीमारियों से बचने के बारे में भी जागरूक किया गया। शिविर में डॉ. संदीप जैन, डॉ. कपिल नलवाया, डॉ. सौमेन्दू मैती, डॉ. गरिमा तिवारी, डॉ. अली असगर, डॉ. पूर्वा, डॉ.गुलनाज सहित 20 सदस्यों की टीम ने सेवाएं दी। इस अवसर पर दन्त चिकित्सा शिविर में गीता सेठी, कोमलकान्त कनेरिया, गोविन्दकान्त त्रिपाठी, मुकेश त्रिपाठी एवं ललित काबरा ने सहयोग दिया। इस दौरान शिविर में सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।