शगुन एक्सपो-2017 प्रारम्भ
उदयपुर। शगुन सेवा संस्था की शाखा शगुन इंटरनेशनल की ओर से सौ फीट रोड सौभागपुरा स्थित मंगलम पैलेस पर लगाये गये तीन दिवसीय रोजगार मेला ‘शगुन एक्सपो-2017‘ का आज से शुभारम्भ हुआ जो 14 मई तक चलेगा। पहले ही दिन मेले में मनसपसन्द उत्पाद खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
संस्थापिका सीमा भंडारी ने बताया कि महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगाये गये इस एक्सपो में महिलाओं ने विभिन्न उत्पादों की 35 स्टाॅलें लगाई है। उन्होंने बताया कि उदयपुर से बाहर की महिला उद्यमियों द्वारा लगायी गई स्टाॅल में जयपुर-मुम्बई की 5000 डिजाइनर कुर्तियां, काॅटन साड़ियां, जोधपुर, कोटा एवं कोलकाता की साड़ियां, जरी एवं गोटा पत्ती साड़ियां, राजस्थानी पोशाक, इंदौर की वेडिंग ज्वेलरी, लहंगा चुन्नी, साड़ी एवं वेस्टर्न वियर, इमीटेशन, कुंदन, जयपुर की ज्वेलरी, रेन्टेड वेडिंग ज्वेलरी, सिल्वर प्लेटेड गिफ्ट आर्टिंकल्स, एक्सपोर्ट क्वालिटी किड्स वियर, जयपुर एवं बाड़मेर की बेडशीट, इम्पोर्टेड काॅस्मेटिक बाथ प्रोडक्ट्स, गुजराती नाश्ता व कुल्फी, लाख की बैंगल्स, ब्राण्डेड प्योर लेदर हैण्डमेड पर्स सहित कई ढेरों उत्पाद महिलाओं को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराये गये है।