उदयपुर। वेदान्ता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल की सुपुत्री प्रिया अग्रवाल एवं अमन मेहता को वेदान्ता लिमिटेड के निदेशक मण्डल में नॉन-एग्जिक्यूटीव डायरेक्टर के पद पर नियुक्त की गई है। मेहता को नॉन-एग्जिक्यूटीव इण्डिपेन्डेट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
प्रिया अग्रवाल ने यूके वारविक यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेन्ट के साथ बीएससी साईकॉलोजी में उपाधि हासिल की है। प्रिया ने आग्लिवी एण्ड मॅदर में पब्लिक रिलेशन्स का कार्य, कॉर्न फेरी इण्टरनेशनल में हयूमन रिसोर्सेज से सबंधित कार्य तथा वेदान्ता रिसोर्सेज एण्ड एचडीएफसी बैंक एण्ड रेडिफ्यूजन वाईएण्डआर में स्ट्रे्टेजिक प्लानिंग का कार्य करने का अनुभव है।
अमन मेहता ने दिल्ली विश्वडविद्यालय से इकोनॉमिक्स में स्नातक की डिग्री हासिल की है। अमन मेहता वर्ष 2004 में एचएसबीसी समूह की एशिया पेसिफिक के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर के पद से सेवानिवृत्त के पश्चात् विभिन्न उच्च पदों पर कार्य करने का मेहता को 39 वर्ष का अनुभव है।