वीर रस कवि सम्मेलन आज
उदयपुर। रॉयल्स विकास संस्थान की ओर से अमर शहीद क्रांतिकारी कुंवर प्रताप सिंह बारहट की 124 वीं जयंती एवं 99 वें शहादत दिवस पर 4 दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत 23 मई मंगलवार को सुखाडिया रंगमंच टाउन हॉल पर रात्रि 8 बजे विराट वीर रस, हास्य रस कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
मुख्य अतिथि राजसमंद सांसद हरिओम सिंह राठौड़, युआईटी अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, अध्यक्षता पद्मश्री सूर्यदेव सिंह बारहठ जबकि विशिष्टप महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, पूर्व विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत, भाजपा महामंत्री प्रेम सिंह शक्तावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नू, समाजसेवी नरपत सिंह व न्यूरो सर्जन अजीत सिह चारण होंगे। रायल्स विकास संस्थान के संयोजक विष्णु प्रताप सिंह चारण ने बताया कि वर्ष 2017 का कुंवर प्रतापसिंह बारहठ सम्मान शहीद हर्षित भदोरिया को प्रदान किया जायेगा।
ये होंगे कवि : रॉयल्स ग्रुप द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में सुत्रधार सिद्धार्थ देवल ने बताया कि कवि सम्मेलन में आशीष अनल लखीमपुर, कोटा के कुंवर जोवद, शाहपुरा के कैलाश मंडेला, जयपुर के केशरदेव मारवाड़ी, मंदसौर के बृजराज सिंह जगावत होंगे।