उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के मेकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने हाइब्रिड इको-फ्रेंडली साइकिल का निर्माण किया है। आने वाले समय में परिवहन के क्षेत्र में पेट्रोल तथा डीजल वाहनों की खपत कम हो जाएगी तथा इनका स्थान इलेक्ट्रिक तथा हाइब्रिड तकनीक पर आधारित वाहन ले लेंगे जिससे प्रदूषण तथा कार्बन उत्सर्जन में कमी होगी।
संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने बताया कि नयन पंवार, सुमित सोनी, नारायण लाल जटिया, गुमान सिंह, मदनलाल सालवी तथा सौरभ पारीक ने मैकेनिकल संकाय प्रमुख अहसान हबीब तथा सहायक आचार्य कपिल डूंगरवाल के निर्देशन में यह साइकिल तैयार की।
उदयपुर के परिप्रेक्ष्य में यह वाहन स्मार्ट सिटी परियोजना को सफल बनाने में सहायक सिद्ध होंगे| इन्ही विचारों से प्रेरित होकर छात्रों ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों तथा वाहनों द्वारा होने वाले प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए विशिष्ट प्रकार की साइकिल को डिज़ाइन किया गया है जिसमे इलेक्ट्रिक चार्जिंग तथा रिजेनेरटिव फ्लाई व्हील का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह स्वतः ही चार्ज होती रहेगी| इसमें किसी तरह के ईंधन का इस्तेमाल नहीं किया गया है तथा पैडल लगाने की सुविधा वैकल्पिक तौर पर उपलब्ध कराई गई है| इसकी अधिकतम रफ़्तार 30 किलो मीटर प्रतिघंटा है| इसका मुख्य उद्देश्य कम आय वर्ग के लोगों को सस्ता ट्रांसपोर्टेशन का विकल्प देना है।