उदयपुर। मेवाड़ा प्रजापति समाज शिक्षण संस्थान की सुन्दरवास क्षेत्र की बैठक 25 जून को उदयपुर शहर में निकलने वाली भगवान जगन्नाथराय की रथयात्रा में प्रजापति समाज की कुलदेवी माँ श्री यादे की भव्य झांकी निकालने हेतु हुई।
प्रचार मंत्री कमलेष प्रजापत ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष विष्णु प्रजापत ने करते हुए बताया कि रथयात्रा में समाज की कुलदेवी माँ श्री श्रीयादे की भव्य झांकी निकाली जाएगी तथा समाज के 300 युवा प्रजापति समाज के लोगो अंकित पीले टीशर्ट व नीली जीन्स एवं माताएं व बहिनें केसरिया वस्त्रों में सम्मिलित होगी। बैठक में ही उपरोक्त रथयात्रा हेतु निमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया।
बैठक में संस्थान महामंत्री सुन्दरलाल प्रजापत ने युवाओ से क्षेत्र में घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र देकर अधिक से अधिक समाज बन्धुओ को आमंत्रित करने का आह्वान किया। बैठक को शंकरलाल प्रजापत, लक्ष्मण प्रजापत, हिम्मतलाल, बाबूलाल आदि ने सम्बोधित किया। बैठक में पवन प्रजापत, रत्नेश, निक्की , लोकेश, राहुल, विकास, मोहित, कमलेश सहित कई युवा उपस्थित थे। संचालन कमलेश प्रजापत व सभी को धन्यवाद शंकरलाल प्रजापत ने दिया।