उदयपुर। गोकुल गौशाला संस्था ट्रस्ट की ओर से राजस्थान प्रदेश की पहली गौसेवा निःशुल्क एम्बुलेन्स का उद्घाटन श्री आदिनाथ भगवान मन्दिर थोब की बाड़ी देहलीगेट पर किया गया।
अध्यक्षता सरेमल-कमलादेवी सिरोया समाजसेवी, मुख्य अतिथि रविन्द्र श्रीमाली चेयरमैन यूआईटी, विशिष्ट अतिथि ललित जोशी-संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, डॉ. शैलेन्द्र सोमानी डायरेक्टर एमडीएस सी. सै. स्कूल थे। मुख्य अतिथि रविन्द्र श्रीमाली ने अपने उद्बोधन मे कहा कि गोकुल गौशाला संस्था ट्रस्ट लावारिस, चोटग्रस्त, बीमार गायों को सड़कों से उठाकर उन्हें पूर्ण रूप से चिकित्सा उपलब्ध करा रही है, एक सराहनीय कार्य है। श्रीमाली ने कहा कि गौसेवा के प्रति प्रधानमंत्री मोदी भी सजग है। साथ ही उन्होने आश्वास्त किया कि गौशाला निर्माण मे जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी वह यूआईटी द्वारा पूरा कराने का प्रयत्न किया जायेगा।
मुख्य अतिथि का स्वागत गौशाला के अध्यक्ष राजेश बी. मेहता ने माला व उपरना पहनाकर स्वागत किया साथ ही गौशाला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुवनेश भाई शाह ने मुख्य अतिथि को पगडी पहनाकर स्वागत किया। अन्य विशिष्ठ अतिथियो का माला, उपरना व पगडी से ट्रस्ट के महामंत्री मुकेश सिरोया, सुरेश परिहार, दीपक सालवी, गोरव सेन, हितेश औदिच्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कवि श्रीमती डॉ. रेणु सिरोया ने किया। धन्यवाद की रस्म राजेश बी. मेहता एवं मुकेश सिरोया ने अदा की। कार्यक्रम पश्चात मुख्य अतिथि रवीन्द्र श्रीमाली एवं अन्य अतिथि व पदाधिकारियो एम्बुलेन्स को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
गोकुल गौशाला संस्था ट्रस्ट के संस्थापक सचिव गजेन्द्र औदिच्य ने बताया कि यह एम्बुलेन्स राजस्थान की पहली निःशुल्क एम्बुलेन्स है जो 24 घण्टे अपनी सेवाएं देगी। यह एम्बुलेन्स उदयपुर शहर के आसपास व अन्य जिले से भी घायल गायों को अपनी चिकित्सा उपलब्ध करायेगी। इस एम्बुलेन्स में फर्स्ट एण्ड बॉक्स की सुविधा व गायो को चढाने के लिए रेम्प की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही शहर की संकड़ी व छोटी गलियां जहां एम्बुलेन्स नही जा सकती है उसके लिए पहियानुमा स्ट्रकचर भी बनाया गया है जिस पर गाय को लिटाकर एम्बुलेन्स तक पहुंचाया जा सकता है। एम्बुलेन्स में एक कम्पाउण्डर भी रहेगा जो इमरजेन्सी मे घटनास्थल पर ही गायो का इलाज कर सकेगा। इस एम्बुलेन्स का हेल्पलाईन नम्बर 9462190700 है जिस पर आमजन किसी भी समय घायल गायो के बारे में सूचना दे सकते है।