तृतीय अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर
उदयपुर। जिला प्रशासन, नगर निगम, आयुर्वेद विभाग, नगर विकास प्रन्यास, पतंजलि योग समिति एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनो के संयुक्त तत्वावधान में न्यू विद्या नगर, हिरणमगरी सेक्टर-4 में आज प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का योग प्रोटोकाल का अभ्यास के साथ 60 व्यक्तियों ने डायबिटीज की जांच पवन नागौरी द्वारा कराई।
योग संयोजक डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि योग का प्रोटोकाल अभ्यास शुभा सुराणा के नेतृत्व में डॉ. राजीव भट्ट, मुकेश पाठक, हितेश ने योग का अभ्यास कराया। साथ ही योग की बारीकियो के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही स्वस्थ जीवन शैली के माध्यम से स्वस्थ रहने के उपायो के बारे में बताया।
योग शिविर का उद्घाटन आयुर्वेद विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक वैद्य प्रभा भटनागर, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. बाबूलाल जैन, पतंजलि योग समिति के महेश जेठा एवं केशवप्रसाद राय ने प्राण चिकित्सा का विस्तार से लाभ हानि को बताया।
हास्य योग : रविवार को तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रोटोकाल का पूर्वाभ्यास आलोक स्कूल के प्रांगण राम मंदिर के पास गार्डन में प्रातः 6.15 से 7.30 बजे तक किया जायेगा। इसमें अंतिम चरण में डॉ.प्रदीप कुमावत द्वारा हास्य योग के माध्यम से तनाव मुक्ति के तरीके बताये जाएंगे।