अब होगी डिलीवरी आसान
पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रिकल संकाय के अंतिम वर्ष के छात्रों राकेश कुमार तथा विशाल ने संकाय प्रमुख राजू स्वामी के निर्देशन में एक मल्टीटास्किंग क्वाडकॉप्टर का निर्माण किया है।
संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने क्वाडकॉप्टर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों ने इसे इस तरह से बनाया गया है कि इसकी मूलभूत संरचना में विभिन्न प्रकार के बदलाव करके कई तरह के काम करवाए जा सकते हैं| इसे ऑब्जेक्ट लिफ्टिंग एवं कम भार वाले सामानों की डिलीवरी में इस्तेमाल किया जा सकता है, इससे एक बार में 250 -300 ग्राम के ऑब्जेक्ट को डिलीवरी हेतु ले जाया सकता है | इसमें तापमान तथा आर्द्रता को मापने के लिए डिवाइस लगाकर इसे किसी भी क्षेत्र के वातावरण का पता लगा सकते हैं | इसमें मोशन सेंसिटिव कैमरा एवं जीपीएस लगाकर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस करवाया जा सकता है जिससे आर्मी को एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन तथा प्राकृतिक आपदा के समय सहायता मिल सकती है| अभयारण्यों में वन्य जीवो की निगरानी, ट्रैफिक मॉनिटरिंग तथा क्राउड मैनेजमेंट में भी इसका उपयोग किया जा सकता है| यह 40 से 50 फ़ीट तक की ऊंचाई पर उड़ सकता है तथा -इसकी लैंडिंग को सरल बनाने में विशेष तकनीक का इस्तेमाल किया गया है | क्वाडकॉप्टर का वजन लगभग 1100 ग्राम तथा लागत मूल्य 16000 रुपये है | संस्था के प्रिंसिपल डॉ. गजेंद्र पुरोहित ने बताया कि संस्थान के छात्रों ने इस वर्ष बॉल बैलेंसिंग रोबोट, मानवरहित आर्म्ड व्हीकल, पैराबोलिक सोलर वाटर हीटर, इको -फ्रेंडली साइकिल तथा ग्रीन बिल्डिंग आधारित प्रोजेक्ट्स बनाए हैं जिन्हे विशेषज्ञों द्वारा काफी सराहा गया है |