सृजन द स्पार्क का वार्षिकोत्सव
उदयपुर। सृजन द स्पार्क संस्था द्वारा ऋषिका हाईड वे रिसोर्ट में मुशायरे एवं गज़लों से सजी संध्या का आयोजन किया गया जिसमें शायरों एवं गज़ल गायकों ने अपने कलाम एवं मिसरे पेश कर इस शाम को रोशन बना दिया।
समारोह में डॉ. शिप्रा भारद्वाज को शायर ए मुशायरे के खिताब से सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष जीआर लोढ़ा ने बताया कि समारोह में डॉ. शिप्रा भारद्वाज, हेमन्त मेनारिया, दीपक दीक्षित, अब्बास अली बन्दुकवाला, अनिल मेनारिया, शिल्पा सेठ, वाईपी सिंह, मधु खमेसरा, महेश आमेटा आदि ने अपनी रचनाओं एवं कलाम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की निजामत शायर इकराम कुरैशी ने की।
लोकेश चौधरी अध्यक्ष : सचिव राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सृजन लोकेश चौधरी अध्यक्ष, अब्बास अली बन्दुकवाला सचिव, प्रकाश लोढ़ा कोषाध्यक्ष चुने गये। इस अवसर पर चौधरी ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि समारोह में सृजन के मुख्य संरक्षक चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रसन्न खमेसरा ने नये सदस्यों गोविन्द अग्रवाल,मुकेश तलेसरा, एस.एन.देवपुरा, सी.एस.राठौड़,घनश्याम जोशी, को शपथ दिलायी। कार्यक्रम में गज़ल गायक डॉ. प्रेम भण्डारी, कंचनसिंह हिरण, पी.एस.तलेसरा,मानिक नाहर, दिनेश कटारिया, राजेश खमेसरा, राजेश भारद्वाज, ब्रजेश सोनी,टिंकू धावद, मनीष बाहेती सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।