फोर्टी का स्थापना दिवस
उदयपुर। फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की उदयपुर संभाग के पहले स्थापना दिवस का भव्य समारोह प्रतापनगर स्थित होटल वैली व्यू में मनाया गया। महापौर सीएस कोठारी ने कहा कि उदयपुर को विश्व् की नम्बर वन स्मार्ट सिटी बनाना ही हमारा लक्ष्य है और शहरवासियों के सहयोग से हम इसमें निश्चित रूप से कामयाब होंगे। वे समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कम स्टाफ में भी हमारी कोशिश है कि शहरवासियों को कोई असुविधा न हो।
उन्होंने फोर्टी की युवा टीम के जोश को देखते हुए कहा कि जब भी हमारे विभाग को सुझाव की आवश्यपकता होगी फोर्टी को प्राथमिकता दी जायेगी। प्रधानमंत्री का भी यही सपना है देश के विकास में युवा आगे आये और सहयोग करें। उन्होने कहा कि समय-समय पर फोर्टी ने उदयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने में जो सहयोग दिया हैं वो सराहनीय हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आगे भी फोर्टी एसे ही अपना योगदान देती रहेगी।
समारोह की अध्यक्षता जयपुर से आए फोर्टी राजस्थान के सचिव कैलाश खण्डेलवाल ने की। आगामी वर्ष की नवगठित कार्यकारी समिति में सीपी शर्मा, इन्द्र कुमार सुथार, अरविन्द अग्रवाल, मनिष भाणावत, अरूण सुथार, हेमन्त जैन, राजेश शर्मा, संदीप गुप्ता, विपुल अग्रवाल, सुनील त्रिवेदी, मुकेश सुथार, सुनील गोठवाल, नारायण डांगी आदि को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। सम्मानित अतिथियों द्वारा सभी सदस्यो को सदस्यता प्रमाण- पत्र सौंपे गये।
फोर्टी उदयपुर संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने स्वागत उद्बोधन में आभार व्यक्त किया और साथ हीं आगामी वर्ष को ले कर योजनाएं बताई। निवर्तमान महासचिव पलाश वैश्यी ने गत वर्ष की सभी गतिविधियों का ब्यौरा दिया। अतिथियों ने समस्त गतिविधियों को समाहित कर फोर्टी द्वारा प्रकाशित बुलेटिन का विमोचन किया। नवनियुक्त कोषाध्यक्ष निशांत शर्मा ने बताया कि आरम्भ में फोर्टी सदस्य राष्ट्रीय कवि राव अजात शत्रु ने कविताएं प्रस्तुत की। नवनियुक्त महासचिव शरद आचार्य ने धन्यवाद अर्पित कर समारोह का समापन किया। समापन पश्चात महापौर ने अध्यक्ष प्रवीण सुथार को उपरणा पहना कर जन्मदिन की बधाई दी और पहले स्थापना दिवस व इस माह में आए सदस्यों के जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक काटा।