लायन्स एवं लायनेस क्लब लेकसिटी का पदस्थापना व स्थापना दिवस
उदयपुर। लायन्स एवं लायनेस क्लब लेकसिटी का वर्ष 2017-18 का पदस्थापना समारोह एवं 38 वां स्थापना दिवस समारोह देवाली स्थित लायन्स सेवा सदन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लायन्स मल्टीपल कोन्सिल चेयरमेन अरविन्द चतुर एवं विशिष्ठ अतिथि खजुराहो से आये योग गुरू सुदर्शन द्विवेदी थे।
चतुर ने कहा कि सकारात्मकता जीवन को परिवर्तित करती है। क्लब ने वर्ष दर वर्ष सेवा कार्य करते हुए 38 वर्ष पूर्ण किये और यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लायन्स सदस्य को अक्षय पात्र योजना का सदस्य बनना चाहिये जो लायन्स अन्तर्राष्ट्रीय के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने लागू की है। सुदर्शन द्विवेदी ने कहा कि मनुष्य को प्राणी मात्र की भलाई के कार्य करना चाहिये।
नये सदस्यों ने ली शपथ- अरविन्द चतुर ने क्लब में शामिल हुए नये सदस्यों अनिल, राजेन्द्र कोठारी, सुधाकर पियूष, निखिल दत्ता, डॉ. नितिन वागरेचा, ऋषि अग्रवाल, चारूलता सहित 10 सदस्यों को शपथ दिलाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी।
नवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ- चतुर ने लायन्स क्लब लेकसिटी के नये अध्यक्ष एसएस मेहता, सचिव मनप्रीत धींगड़ा, कोषाध्यक्ष प्रवीण आचलिया, संयुक्त सचिव पीयूष धर्मावत, उपाध्यक्ष प्रथम प्रमोद चौधरी, उपाध्यक्ष द्वितीय डॉ. डीके सनाढ्य, वीडीजी तृतीय वर्द्धमान मेहता, टेल ट्वििस्टर कैलाश मेनारिया, टेमर भीमराज पटेल, निदेशक मण्डल के सदस्यों आर.एस.सोजतिया, मानसिंह पानगडिया, आरके चतुर, वीसी व्यास, ओपी सिंघल, नवल पगारिया को शपथ दिलाकर पदस्थापित कराया।
लायनेस कार्यकारिणी ने ली शपथ- इस अवसर पर चतुर ने लायनेस क्लब की नवगठित कार्यकारिणी की अध्यक्ष आशा मेहता,निवर्तमन अध्यक्ष कल्पना भण्डारी,सचिव अनुभा शर्मा,वीडीजी प्रथम मधु चौधरी,उपाध्यक्ष द्वितीय सुजाता वागरेचा,संयुक्त सचिव वैशाली मिण्डा,कोषाध्यक्ष अरूणा मुन्दड़ा,टेल ट्वििस्टर कंचन पगारिया,टेमर सुषमा जोशी सहित पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलायी।
निवर्तमान अध्यक्ष के.जी.मून्दड़ा ने एस.एस.मेहता को गेवल एवं कॉलर प्रदान किया। प्रारम्भ में क्लब की ओर से जरूरतमंद बालिका को रोजगार के लिये सिलाई मशीन प्रदान की। वर्ष 2016 के लायन ऑफ द ईयर मन्सूर अली रंगवाला एवं लायनेस ऑफ द ईयर प्रेमलता पोखरना घोषित किये गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एस.एस.मेहता ने कहा कि क्लब इस वर्ष जरूरतमंद स्थान पर आर.ओ.प्लान्ट लगाने के साथ ही एक गांव को गोद लेकर उसका सर्वांगिण विकास किया जाएगा। आशा मेहता ने कहा कि वर्ष पर्यन्त सेवा कार्य कर जरूरतमंदो की सेवा करने का प्रयास किया जाएगा। प्रारम्भ में वर्ष 2016-17 के सेवा सहयोगियों को सम्मानित किया जाएगा। अंत में सचिव मनप्रीत धींगड़ा ने आभार ज्ञापित किया।