उदयपुर। नगर स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र धानमण्डी द्वारा आज डॉक्टर्स डे पर चिकित्सालय परिसर में 5 नीम के पौधों का रोपण कर इस दिवस को हर्षोल्लास के रूप में मनाया।
डिस्पेन्सरी की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कविता बड़जात्या ने बताया कि चिकित्सालय परिसर में पौधरोपण कर चिकित्सक एवं हॉस्पिटल का स्टॅाफ इसकी पूर्णतः देखरेख करेगा। डॉ. बड़जात्या ने कहा कि चिकित्सक हर समय अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए तैयार रहता है। इस अवसर पर चिकित्सालय इंचार्ज डॅा. चंदन, डॉ. अरूण, डॉ. छवि, डॉ. अंकित, देवेन्द्रसिंह राव मौजूद थे।
दस चिकित्सक सम्मानित : रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर पन्ना ने आज डॉक्टर्स डे पर महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के 10 चिकित्सकों को सम्मानित किया। क्लब अध्यक्ष राकेश सेन ने बताया कि क्लब सदस्यों ने आज चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ. डी.पी.सिंह, अधीक्षक डॉ. विनय जोशी, डॉ. मधुबाला चौहान, डॉ.सुरेश गोयल, डॉ. तरूण सहलोत, डॉ. तरूण गुप्ता, डॉ. बीएल मेघवाल, डॉ. महेश दवे, डॉ. कपिल बागरेचा तथा डॉ. विनय नैथानी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब की जीएसआर मधु सरीन, अध्यक्ष राकेश सेन, सचिव शैलेन्द्र गुर्जर, भानूप्रतापसिंह धाबाई, तारिका भानूप्रतापसिंह, आशीष, कमल गौड़, नीरज बोलिया मौजूद थे।