डॉक्टर्स डे पर बच्चों ने देखा हॉस्पिटल
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल में आज डॉक्टर्स डे धूमधाम से मनाया गया। पेसिफिक मेडिकल विश्व्विद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. डीपी अग्रवाल ने कहा कि डॉक्टर्स डे के दिन डॉक्टरों को यह मौका मिलता है कि वे अपने अंतर्मन में झांके।
अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझें और चिकित्सा को पैसा कमाने का पेशा न बनाकर मानवीय सेवा का पेशा बनाएं, तभी हमारा यह डॉक्टर्स डे मनाना सही साबित होगा। इस अवसर पर डीपीएस स्कूल के बच्चों नें पेसिफिक हॉस्पीटल को देखा साथ ही डॉक्टर्स डे पर सभी चिकित्सकों का अभिनन्दन कर आर्षीबाद लिया साथ ही भविष्य में चिकित्सक बन निस्वार्थ भाव से सेवा करने का संकल्प किया। इस दौरान पीएमसीएच के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों सहित सभी चिकित्सक उपस्थित रहे। इस दौरान सभी चिकित्सकों ने एक-दूसरे को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दी।