उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर ने आयड़ स्थित राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में जहंा 70 निर्धन बालिकाओं को जूत-मोजे वितरीत किये गये वहीं उन्हें सस्ंकार की शिक्षा दी गई जो उनके जीवन के लिये बहुत उपयोगी होगी।
क्लब अध्यक्ष शीला तलेसरा ने बताया कि इस अवसर पर बालिकाओं को जहंा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के के स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी दी गई वहीं उन्हें साफ-सफाई से रहना,समय पर पढ़ाई करना, अपने से बड़ों का आदर करना एवं गुरूजनों व बड़ों का कहना मानना जैसे संस्कार दिये गये।
सचिव देविका सिंघवी ने बालिकाओं को मोबाईल एवं टीवी से होने वाली समय की बर्बादी एवं करियर की ध्यान देने की बात कही। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. पुष्पा सेठ, सुरजीत छाबड़ा, सुन्दरी छतवानी, आशा कुणावत, बीना सिंघवी व मधु सूद भी मौजूद थी।