लायन्स क्लब अमन का पदस्थापना एंव स्थापना दिवस समारोह
उदयपुर। लायन्स क्लब अमन का आज होटल अलका में पदस्थापना समारोह एवं स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि नगर विकास प्रन्यास के चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली एंव विशिष्ठ अतिथि अजमेर के लायन्स के पूर्व प्रान्तपाल सुधीर सोगानी थे। अध्यक्षता क्लब के संरक्षक पूर्व प्रान्तपाल श्यामएस.सिंधवी ने की।
इस अवसर पर श्रीमाली ने कहा कि क्लब के सेवा कार्यो को देखते हुए क्लब की मांग के अनुरूप लायन्स भवन निर्माण हेतु उन्हें उचित स्थान पर भूखण्ड उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। मनुष्य को राग,द्वेष,ईर्ष्या से उपर उठकर सभी को साथ मे ंलेकर सभी का विकास करना चाहिये।
इस अवसर पर सोगानी ने कहा कि लायन्स अन्तर्राष्टीय ने भी इस नये सत्र से लायन्स में भी जीएसटी यानि ग्लोबल सर्विस टाईम प्रारम्भ किया है। विश्व में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहंा लायन्स ने काम नहीं किया हो। माउण्ट एवरेस्ट पर भी लायन्स ने अपना झंडा गाढ़ दिया है।
श्याम एस.सिंधवी ने कहा कि लायन्स अमन ने गत वर्ष लायनवाद को बढ़ावा देने के क्रम में अनेक सेवा कार्य किए है। गत वर्ष क्लब ने सदस्यों से मिले आर्थिक सहयोग के कारण साढ़े ग्यारह लाख रूपयें के कार्य किये।
नव निर्वाचित क्लब अध्यक्ष महेन्द्र तलेसरा ने कहा कि शिक्षादान सबसे बड़ा दान माना गया है और यही करण है कि लायन्स क्लब अमन वर्ष 2017-18 के दौरान 50 निर्धन बच्चों को गोद लेकर उनकी आजीवन शिक्षा-दीक्षा का दायित्व निभायेगा। इस वर्ष क्लब भूमि लेकर अपना भवन निर्माण का स्वप्न पूरा करने का प्रयास करेगा।
इन्होंने ली शपथ- अध्यक्ष महेन्द्र तलेसरा, सचिव विशाल, निवर्तमान अध्यक्ष अमित बाहेती, जीडी मोदी, बलिदान जैन, दिनेश कोठारी, कोषाध्यक्ष आरपी जैन, टेल ट्विस्टर धनेश वैद को सुधीर सोगानी ने शपथ दिलायी। सोगानी, श्याम एस. सिंघवी, रविन्द्र श्रीमाली ने महेन्द्र तलेसरा को गेवल प्रदान कर क्लब की बागडोर सौंपी। अंत में सचिव विशाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।