उदयपुर। नाकोड़ा भैरव के दरबार में रविवार को देश भर में एक साथ भगवान पार्श्व इकतीसा एवं भैरव चालीसा की विधि अनुष्ठान आयोजित किया गया। जिसके तहत रविवार को देहलीगेट बाहर स्थित थोब की बाड़ी में आयोजित हुए इस अनुष्ठान में सैकड़ो भैरव भक्त उमड़ पड़े।
उदयपुर में इस अनुष्ठान को आयोजित करने वाले नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल के नितिन नागौरी ने बताया कि अनुष्ठान की शुरूआत प्रातः आठ से बजे से भैरव भक्तों द्वारा सामूहिक रूप से थोब की बाड़ी में भव्य श्रृंगारित भैरव एवं पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा के समक्ष सुगन्धित अगरबत्ती एवं नारीयल गोले की ज्योत के साथ नवकार महामंत्र के जाप से की गई। श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ का 9 बार मंत्र, श्री पार्श्व इकतीसा एक बार, नाकोड़ा भैरव देव का 9 बार मंत्र, के साथ अनुष्ठान प्रारम्भ हुआ जो 10 बजे तक चला। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न देवों की आरती भी भक्तों द्वारा की गई।