तृतीय सर्वधर्म सामूहिक विवाह का पोस्टर विमोचन
उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की अनोखी पहल अनोखी सौगात बेटी का घर बसाओं योजनान्तर्गत तृतीय सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन 17 दिसम्बर 2017 को उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है। तृतीय सर्व, धर्म सामूहिक विवाह उपहारों से लबालब रहेगा। इस विवाह समारोह का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में किया गया।
सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि इस सर्व, धर्म सामूहिक विवाह में 51 जोड़े होने पर तीन इनामी योजना रखी गयी है। 51 जोड़े होने पर ही चयनित जोड़े को इनाम दिया जाएगा। सभी इनाम लॉटरी द्वारा निकाले जाऐंगे जिसमें प्रथम पुरूसकार 500 स्क्वायर फीट भूखण्ड पर एक कमरा, किचन, लेट-बाथ बनाकर दिया जाएगा। द्वितीय पुरूस्कार चयनित किसी एक जोड़े को एक मोटर साइकिल, तृतीय पुरूस्कार के रूप में चयनित 5 जोड़ो को साइकिलें दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि उदयपुर में ही नही पूरे राजस्थान में इस तरह का सामूहिक सम्मेलन पहली बार आयोजित होगा।उपरोक्त उपहारों के अतिरिक्त शादी में 10 जोड़े होने पर तीन चांदी की वस्तुए, फ्रीज, टीवी, कूलर, अलमारी, सिलाई मशीन, प्रेस, दीवार घड़ी, गैस सिलेण्डर चूल्हा सहित,बेड ,सेंटर टेबल,चौकी,दो कुर्सी,गद्दा,बेडशीट,कम्बल,दो तकिये,21 बर्तन,शादी का जोड़ा (दूल्हा-दुल्हन के लिए), 500 स्क्वायर फीट का प्लॉट, 15000 रुपए की एफ.डी.आवश्यक दस्तावेज-जन्म तिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बोर्ड अंक तालिका,मूलनिवास,एस.बी.आई बैंक में लड़की का खाता,लड़की की उम्र 18 वर्ष व लड़के की उम्र 21 वर्ष होना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो गये है। आज आयोजित एक कार्यक्रम में अंजुमन सदर मोहम्मद खलील,डॉ. खलील अगवानी सहित अन्य अतिथियों ने तृतीय सर्व,धर्म, सामूहिक विवाह के पोस्टर का विमोचन किया।