उदयपुर। इनरव्हील क्लब ने आज खेरादीवाड़ा स्थित दिगम्बर जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बालिकाओं को स्वच्छ पेयजल के लिये वाटरकूलर भेंट किया गया।
क्लब अध्यक्षा शीला तलेसरा ने बताया कि क्लब सदस्या सुन्दरी छतवानी के सहयोग से लगाये गये इस वाटरकूलर से विद्यालय की 1100 बालिकाएं लाभान्वित होगी। इस अवसर पर बालिकओं को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के गुर बतायें। बालिकाओं को हिन्दी एवं अग्रेंजी भाषा दोनों का अच्छा ज्ञान होना जरूरी है।
सचिव देविका सिंधवी ने शुद्ध पानी की उपयोगिता बताते हुए बताया कि जीवन में शुद्ध पानी ही पीना चाहिये क्योंकि अशुद्ध पानी पीने से अनेक प्रकार की जल जनित बीमारियों हो जाती है जो आगे ला कर बड़ी बीमारी का कारण बनती है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कनकलता करणपुरिया ने बताया कि विद्यालय की 2 बालिकाओं को मेरिट में स्थान जाने पर सरकार की ओर से लेपटॉप प्रदान किये गये। इन दोनों बालिकाओं का चयन फतह मेमोरियल अवार्ड के लिए हुआ है। इस अवसर पर पुष्पा सेठ,सुरजीत छाबड़ा, रेखा भाणावत, आशा तलेसरा एवं बेला जैन उपस्थित थी।