उदयपुर। उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल द्वारा भुवाणा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का सर्वांगीण विकास कर वहां जरूरत की सभी सामग्री उपलब्ध करायी गई।
टेबल की चेयरपर्सन लवली हिंगड़ ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को उनकी उदयपुर प्रवास के दौरान उक्त विद्यालय का मुआयना करवाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महिलाओं एवं लेडिज टेबल की मुक्तकंठ से सराहना की।
सचिव जागृति खन्ना ने बताया कि लेडिज सर्किल की ओर से विद्यालय में रंगरोगन,बिजली उपकरण,रंगाई-पुताई,बेसिन एंव टिन शेड लगकर सभी सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर मुआयना के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ शबनम तोपवाला भी मौजूद थी। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चें भी मौजूद थे।