चिकित्सा मंत्री सर्राफ ने दिए आदेश, वरिष्ठ भाजपा नेता की अनुज वधु के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप
उदयपुर। चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ ने पूर्व सांसद् भानुकुमार शास्त्री की अनुज वधु वंदना शर्मा की चिकित्सकीय लापरवाही से हुई मृत्यु के मामले में दोषी चिकित्सक डॉ. महेश दवे को निलम्बित करने उसके विरू़द्ध आपराधिक मामला दर्ज कराने के आदेश दिए।
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय प्रकाश विप्लवी ने बताया कि चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री सर्राफ अपने उदयपुर दौरे के दौरान शनिवार को ने पूर्व सांसद् शास्त्री के शिवाजी नगर स्थित आवास पर पहूचें और शास्त्री व उनके परिजनों मिलकर परिवार अपनी संवेदना व्यक्त की । चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री सर्राफ ने कहा कि ये घटना असहनीय है। उन्होनें मामले की प्रशासनिक जांच की जानकारी ली और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को मामले में दोषी चिकित्सक डा. महेश दवे को निलम्बित करने उसके विरू़द्ध अपराधिक मामला दर्ज कराने के आदेश दिये। चिकित्सा सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधराराजे ने स्वयं अपने स्तर पर मामले की जांच के आदेश दिये थे ।
विप्लवी ने बताया कि पूर्व सांसद् शास्त्री व उनके परिजनों ने कार्यवाही के लिये चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री सर्राफ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति रोकने का प्रबन्ध कराने की मांग की। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मनारायण जोशी, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण मोजूद थे। ज्ञातव्य है कि गत माह पूर्व सांसद् भानुकुमार शास्त्री के अनुज देवकुमार शर्मा की पत्नी वंदना की स्वाइन फ्लू के इलाज में उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में हुई चिकित्सकीय लापरवाही से हुई मृत्यु हो गई थी।