उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट ने सम्पूर्ण प्रदेश के सभी महाविद्यालयों को पीछे छोड़ते हुए मैनेजमेन्ट कोर्स के नव-प्रवेशित विद्यार्थियों के प्रथम बैच का शुभारंभ 6 दिवसीय बिजनेस प्रिपेरेटरी प्रोग्राम के साथ किया।
फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट की डीन प्रो. महिमा बिरला ने बताया कि मैनेजमेन्ट कोर्स में नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं को पेसिफिक बिजनेस स्कूल के वातावरण व मूल्यों के प्रति जागरूक करने एवं उनकी प्रबन्धन संबंधित प्रतिभाओं के आकलन के उद्देश्य से पेसिफिक द्वारा यह प्रिपेरिटेरी प्रोग्राम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. पल्लवी मेहता ने जानकारी दी कि 6 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मार्केटिंग, एचआर, अकाउटिंग व फाइनेन्स, बिजनेस कम्यूनिकेशन, आईटी आदि विषयों पर विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया जिनमें विश्वविद्यालय फैकल्टी द्वारा छात्र-छात्राओं को एमबीए प्रोग्राम के दौरान पढ़ाए जाने वाले विषयों का ओवरव्यू बताया गया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन विद्यार्थियों को ओद्यौगिक भ्रमण के अन्तर्गत स्वर्णकार आर्ट के सीईओ गोविन्द सोनी ने छात्र-छात्राओं को प्रबन्धन के आयामों के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम से प्रबंधकीय सहज ज्ञान प्राप्त किया। इंडक्शन कार्यक्रम प्रभारी डॉ. कादम्बरी जैन ने बताया कि इस प्रिपरेटरी प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए 10 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम 10 से 19 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विषय-विशेषज्ञों द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए सत्र एवं कार्यशालाएं संचालित की जाएंगी।