रूद्राभिषेक हेतु तैयारी बैठक का आयोजन
उदयपुर। देवस्थान विभाग एवं सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर महाकालेश्वर के प्रबन्ध कार्यकारिणी संयुक्त बैठक देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जतिन गांधी की अध्यक्षता में मंदिर परिसर स्थित रूद्राक्ष भवन कार्यालय में में आयोजित की हुई।
बैठक में गांधी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा देवस्थान विभाग के माध्यम से प्रदेश में सुख-शांति, समृद्धि, सौहार्द्ध, खुशहाली एवं सुवृष्टि की मंगलकामना हेतु राज्य के प्रत्येक जिले में श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को प्रसिद्ध शिवालयों में वेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा रूद्राभिषेक का विधि विधान से आयोजन किया जाएगा। इस श्रृंखला में प्रथम आयोजन सोमवार को उदयपुर शहर के प्राचीन शिवालय महाकालेश्वर मंदिर में रूद्राभिषेक किया जाना प्रस्तावित किया गया है। इस हेतु श्रावण मास की पूजा अनुष्ठान हेतु कार्यक्रम पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार एवं विभिन्न तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
रजत पालकी में सवार हो करेंगे मंदिर परिक्रमा : प्रन्यास सचिव एडवोकेट श्री चंद्रशेखर दाधीच के अनुसार इस मौके पर भगवान भोलेनाथ का लघुरूद्र पाठ के सहस्त्रधारा अभिषेक किया जाएगा। बाद में महाकालेश्वर पर भव्य श्रष्ंगार धराकर आरती उतारी जाएगी। अभिजीत मुहूर्त में शाही लवाजमे के साथ रजत पालकी में भगवान श्री महाकालेश्वर को विराजमान कर मंदिर परिसर के परिक्रमा करवायी जाएगी। महाकालेश्वर मंदिर में शाम को महाआरती होगी। बैठक में प्रन्यास अध्यक्ष तेज सिंह सरूपरिया, सचिव चंद्रशेखर दाधीच, महीम दशोरा, भंवरलाल बाबेल, रमाकान्त शर्मा, गोपाल लोहार, दीक्षा भार्गव, प्रेमलता लोहार, डॉ. किशोरी लाल तथा वेद विद्यालय के भारत भूषण आदि उपस्थित थे।