पहाड़ियों को हरा-भरा करने के लिये निगम ने वन विभाग को दिये 2 करोड़
रोटरी क्लब उदयपुर का पदस्थापना समारोह आयोजित
उदयपुर। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि नगर निगम और नगर विकास प्रन्यास मिलकर शहर को हरा-भरा बनाने के लिए 10-10 हजार पेड़ इस वर्षा ऋतु में लगाये जायेंगे, इसके लिए निगम के पास अनुभवी विशेषज्ञों की टीम उपलब्ध है। पौधरोपण के लिये खड्डे खुदवा दिये गये, सिर्फ पौधरोपण बाकी है।
वे रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित पदस्थापना समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर की पहाड़ियंा निगम के कब्जे मे ंनहीं है इसलिये उन्हें भी हरा-भरा बनाने के लिये निगम ने वन विभाग को वहंा पोधरोपण के लिये 2 करोड़ रूपयें राशि दे चुकी है और इतनी ही राशि प्रन्यास भी देगा। उन्होेंने कहा कि अच्छे दिन सिर्फ सरकार या निगम के भरोसे रहने से नहीं आयेंगे इसके लिये आमजन को भी सरकार की योजनाओं से जुड़ना होगा। यह एक सामूहिक प्रयास है। अच्छे या बुरे दिन के लिये स्वयं व्यक्ति भी जिम्मेदार होता है।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि राजसमन्द के न्यायाधीश हिमांशु नागौरी ने कहा कि सेवा कार्य के लिये विनम्रता भाव मन में होना चाहिये क्योंकि विनम्रता उस कार्य को असरदार बना देती है। सेवा के पीछे मनुष्य का आध्यात्मिक होना भी जरूरी है।
इन्होंने ली शपथ- पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. एन.के.धींग,सचिव दिनेशचन्द्र अग्रवाल,वी.पी.राठी,अध्यक्ष निर्वाचित ओ.पी.सहलोत, अध्यक्ष मनोनीत एन.के.गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष मानिक नाहर, क्लब सेवा निदेशक महेन्द्र टाया,सामुदायिक सेवा निदेशक वीरेन्द्र सिरोया,यूथ सेवा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत, व्यावसायिक सेवा निदेशक डॉ. एम.एस.सिंघवी, उपाध्यक्ष अनिल छाजेड़,कोषाध्यक्ष सुभाष सिंघवी, वरिष्ठ संयुक्त सचिव अजय दक, बी.एल.जैन, सार्जेन्ट एट आर्म्स जतिन नागौरी, बुलेटिन सपादक के.पी.गुप्ता, के.एस.मोगरा, परमेश्वर धर्मावत, लक्ष्मणसिंह कर्णावट,महादेव दमानी, पी.एल.पुजारी,यू.एस.चौहान एवं डॉ. बी.एल.सिरोया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर सिंघवी ने कहा कि रोटरी सेवा कार्यो में सर्वोपरि रहा है। क्लब को अब स्थायी एवं बड़े सेवा कार्य करने होंगे।
बनेगा आधुनिक एवं बड़ा मोर्चरी बॉक्स -क्लब अध्यक्ष डॉ. एन.के.धींग ने कहा कि इस वर्ष एक बड़ा मोर्चरी बॉक्स बनाया जाएगा ताकि उसे शहर की सीमा से बाहर भी भेजा जा सके। यह बॉक्स आधुनिक सुविधाओं युक्त होगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में राजकीय विद्यालय में कम्प्यूटर लैब स्थापित की जा कर बच्चों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। गांवों सोलर एनर्जी के प्लान्ट लगाकर उन गांवों को सोलर एनर्जी से रोशन किया जाएगा। डॉ. प्रदीप कुमावत ने डॉ. धंीग एवं सचिव दिनेश चन्द्र अग्रवाल का परिचय दिया।
पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी ने क्लब में जुडे़ दो नये सदस्यों सुभाष जैन मुकेश आंचलिया को शपथ दिलाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी।
अध्यक्ष डॉ. धींग ने अतिथियों के हाथों कमेटी बुक एवं क्लब बुलेटिन का विमोचन कराया। क्लब ने महापौर कोठारी एवं न्यायाधीश नागौरी को क्लब की मानद सदस्यता प्रदान की। प्रारम्भ में श्रीमती शेाभा जैन ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अंत में सचिव दिनेशचन्द्र अग्रवाल ने आभार ज्ञापित किया।