उदयपुर। घर में आए अजगर आने की सूचना मिलने पर वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसायटी ने रेस्यू किया और अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा। अजगर करीब 9 फीट लम्बा बताया गया।
सोसायटी के पदमसिंह राठौर ने बताया कि सूचना मिलने पर रेस्क्यू सोसायटी के गजेन्द्र, नरेश, मृदुल के साथ मौके पर गए और अजगर को पकड़ कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया। राठौर ने बताया कि ये इंडियन रॉक पाइथन है जहाँ पहाड़ और नदियां होती है वहां ये पाया जाता है। इसके भोजन में खरगोश, मोर, सियार, बकरियां, कुत्ते और ऐसे जीव होते हैं जिनको ये आसानी निगल सके। भोजन की तलाश में ये अक्सर आबादी के आस पास आ जाता हैं।