उदयपुर। गूगल द्वारा विश्वविद्यालयों में कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र डाटा स्ट्रक्चर्स, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस तथा एंड्राइड एप्लीकेशन डेवलपमेंट पर आधारित तकनीकी प्रोग्राम को संचालित करवाने हेतु पेसिफिक विश्वविद्यालय में अध्ययनरत कंप्यूटर इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र मोहम्मद रमज़ान का चयन किया गया है।
फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के निदेशक पीयूष जवेरिया ने बताया कि रमजान का चयन फेसिलिटेटर के तौर पर हुआ है जिसमे वह गूगल के इस प्रोग्राम को विश्वविद्यालय में सफलतापूर्वक संचालित करने में मदद करेगा जिससे कई इंजीनियरिंग छात्र इन उभरती तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी ले पाएंगे| गूगल द्वारा संचालित इस प्रोग्राम को संचालित करने हेतु केवल चुनिंदा विश्वविद्यालयों तथा छात्रों का चयन किया जाता है।