उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के कंप्यूटर साइंस संकाय में अध्ययनरत थर्ड ईयर के 19 विद्यार्थियों ने ओरेकल सर्टिफाइड जावा प्रोग्रामर (ओसीजेपी) का सर्टिफिकेशन कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण किया।
संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने बताया कि यह सर्टिफिकेशन छात्रों को बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनियों में अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। छात्रों को इस महत्वपूर्ण सर्टिफिकेशन के लिए आवश्यक ट्रेनिंग फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के ट्रेनिंग हेड प्रत्यूष भंडारी द्वारा दी गई। ओरेकल की ओर से मैनेजर अदिति जैन मुख्य परीक्षा के दौरान उपस्थित रही। कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष गौरव आमेटा ने जानकारी दी कि आने वाले सेमेस्टर्स में छात्रों को ओरेकल टेक्नोलॉजी पर आधारित एडवांस लेवल की ट्रेनिंग करवाई जाएगी तथा लाइव प्रोजेक्ट्स पर काम करवाया जाएगा।