तेरापंथ युवक परिषद और महिला मंडल का शपथ ग्रहण
उदयपुर। तेरापंथ युवक परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरूण मेहता ने कहा कि अपने जन्मदिन पर प्रत्येक सदस्य रक्तदान करें और प्रतिदिन कर सकें तो बहुत अच्छा अन्यथा प्रति सप्ताह शहर में विराजित चारित्रात्माओं के दर्शन अवश्य करें।
वे रविवार को तेरापंथ भवन में परिषद के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्य अतिथि तेरापंथ मेवाड़ जैन कान्फ्रेंस के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत थे। अध्यक्षता उदयपुर तेरापंथी सभाध्यक्ष सूर्यप्रकाश मेहता ने की। कार्यक्रम में शासन श्री मुनि सुखलाल, मुनि मोहजीत कुमार, तपोमूर्ति मुनि पृथ्वीराज, मुनि भव्य कुमार का भी सान्निध्य मिला। युवक परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निवर्तमान अध्यक्ष राकेश नाहर ने तथा महिला मंडल की पदाधिकारियों को निवर्तमान अध्यक्ष चन्द्रा बोहरा ने शपथ दिलाई। इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्यों एवं प्रभारियों को मुख्य अतिथि फत्तावत ने शपथ दिलाई।
उन्होंने अपने आगामी कार्यकाल की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष परिषद के सदस्यों की फोटो डायरेक्ट्री प्रकाशित करने की योजना है। गत दिनों परिषद की ओर से आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया गया है जहां बहुत ही वाजिब दरों पर जांच सुविधा प्रदान की जा रही है। समाजजनों के साथ शहरवासियों को भी पूर्ण लाभ मिल रहा है। इस वर्ष कैरियर काउंसलिंग के साथ गाइडेंस शिविर, दांपत्य शिविर आयोजन के भी प्रस्ताव हैं।
मुख्य अतिथि तेरापंथ मेवाड़ जैन कान्फ्रेंस के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने कहा कि किसी भी समाज के दो हाथ महिला मंडल और युवक परिषद के रूप् में होते हैं। मुझे यह कहते हुए गर्व की अनुभूति है कि तेरापंथ समाज उदयपुर के दोनों बहुत मजबूत हाथ हैं। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं। गणाधिपति आचार्य तुलसी ने वर्षों पूर्व दोनों संगठनों का गठन कर एक उपवन तैयार किया जो आज फलता-फूलता हम देख रहे हैं। दोनों अध्यक्षों को दायित्व दिया है और उनकी जिम्मेदारी है कि इसे पूर्ण करें। सकारात्मक सोच के साथ काम करें। स्वधर्मी तेरापंथी बंधु आज यह संकल्प करें कि अच्छाई नहीं कर सके तो कोई नहीं लेकिन कम से कम बुराई तो नहीं करें। आचार्य महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी समारोह 2020 में मेवाड़ कान्फ्रेंस के सान्निध्य में भव्य रूप् से मनाया जाएगा। पूरे मेवाड़ में समाज की सभी संघीय संस्थाओं में लोकतांत्रिक रूप् से काम करें। छह माह में यह प्रक्रिया पूरी कर लें अन्यथा अब समाज जाग्रत हो चुका है।
अध्यक्षता करते हुए उदयपुर सभाध्यक्ष सूर्यप्रकाश मेहता ने कहा कि पद तो नाममात्र के लिए हैं। ये न सोचें कि हम अध्यक्ष और मंत्री हैं बल्कि यह सोचकर काम करें कि इस बार अध्यक्ष और मंत्री पद का दायित्व दिया गया है।
शासन श्री मुनि सुखलाल ने कहा कि संघ की सेवा के लिए आप आगे आए हैं। बधाई के पात्र हैं। गलतियां हो जाती हैं, घबराएं नहीं और अपना काम ईमानदारी से करें।
मुनि मोहजीत कुमार ने कहा कि आज के इस भौतिकवादी युग में एक संकल्प अवश्य करें कि खाने में झूठन नहीं छोड़ें। यह आपके सामाजिक स्तर को और नीचे गिराने का प्रयत्न करता है। जितना झूठा छोड़ा, उससे कितने जनों का पेट भर सकता था, इस पर विचार अवश्य करें।
संचालन परिषद के मंत्री कमलेश परमार ने किया। विजय गीत राकेश चपलोत ने प्रस्तुत किया। आभार महिला मंडल की मंत्री ने व्यक्त किया।