राज्य सरकार टिम्बर पर लेती है कृषि उपज मण्डी टैक्स
उदयपुर। टिम्बर एण्ड प्लाईवुड मर्चेन्ट वेयलफेयर सोसायटी ने आज केन्द्रीय वित राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को ज्ञापन देकर टिम्बर एण्ड प्लाईवुड पर लगाये गये जीएसटी की दर को कम करने हेतु ज्ञापन दिया।
सोसायटी अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि जहां प्लाईवुड एवं टिम्बर पर पूर्व में वैट साढ़े 14 प्रतिशत था उसे बढ़ाकर जीएसटी में प्लाईवुड पर 28 तथा टिम्बर पर 18 प्रतिशत कर दिया है जबकि प्लाईवुड आयात होता है। टिम्बर कृषि की उपज नहीं होने के बावजूद इस कारोबार पर राज्य सरकार द्वारा अलग से 1.60 प्रतिशत कृषि उपज मण्डी टेक्स लिया जाता है जब केन्द्र सरकर द्वारा जीएसटी लगा दिया है तो राज्य सरकार द्वारा कृषि उपज मण्डी टेक्स लिया जाना न्यायोचित नहीं है।
बांठिया ने जीएसटी की दरों में कमी करने एवं राज्य सरकार से कृषि उपज मण्डी टेक्स हटानें का वित्त राज्य मंत्री से आग्रह किया। एक बार तो मंत्री मेघवाल भी इस कारोबार पर लगा कृषि उपज मण्डी टेक्स का नाम सुनकर चौंक गये। इस अवसर पर सोसायटी के संयुक्त सचिव धनसुख पटेल भी मौजूद थे।