राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
उदयपुर। अखिल भारतीय वैष्णव वैरागी परिषद् की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की समन्वय बैठक प्रताप नगर स्थित होटल मन्नत मे आयोजित की गई। परिषद् के मार्गदर्शन मे समाज के लिए समाज के बालक-बालिकाओं के लिए उच्च अध्ययन के लिए विश्वविद्यालय और हॉस्टल की जमीन हेतु प्रशासन से आग्रह किया जाएगा। उस पर ट्रस्ट और समाज बंधुओं द्वारा निर्माण कराया जायेगा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव रमेश वैष्णव ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि प्रदेश में बालक-बालिकाओं के लिए शिक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। परिषद् के प्रमुख मार्गदर्शक संतराम भाई सेठ अहमदाबाद और राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके वैष्णव मुम्बई ने समाज के विकास हेतु नवीन योजनाएं कार्यकारिणी के समक्ष बताई।
बैठक में देश भर से महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने भाग लिया। संचालन हरीश वैष्णव ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय समाज से मोदीदास, हेमंत, गणपत, सुरेश वैष्णव, नरेश, प्रभु दास, गोविन्द दास, लालदास, सीताराम दास, मुकेश, मदनदास पंकज वैष्णव, पुष्कर वैष्णव अर्जुन दास, बालू दास आदि ने भाग लिया।