उदयपुर। पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के योग प्रचारक प्रकल्प के तत्वावधान में सेन्ट्रल एरिया, गायरियावास में योग साधकों ने जिला योग प्रचारिका अनिता पालीवाल की अगुवाई मे योग एवं स्वच्छताि जागरूकता रैली निकाली।
गायरियावास मे विगत पांच दिन से चल रहे निशुल्क योग शिविर मे साधको की संख्या प्रतिदिन बढ़ाने एवं आमजन को स्वच्छता का संदेश देने के उद्धेश्यक से यह रैली गायरियावास के विभिन्न कॉलोनीयों से होती हुई कालेश्वर मंदिर, कालुजी बाड़ी में सम्पन्न की गई।
शिविर संयोजक कालेश्वर महादेव मंदिर विकास समिति के तरूण शर्मा ने बताया कि योगाचार्य अनिता पालीवाल के सानिध्य में पांच दिनों में योग एवं प्रायाणाम की विभिन्न विधाओं का अभ्यास कराया। साथ ही साथ रोगानुसार योग के साथ किन-किन प्राणायाम को कितने-कितने समय करना चाहिये इस पर भी जानकारी भी दे रही है।
शिव पुराण का वाचन : प्रसंगवश कालेश्वर महादेव मंदिर मे सांय 3 बजे से मंदिर प्रांगण में कथावाचक प. जगदीश चौबीसा के सरस कंठ से शिव पुराण का वाचन किया जा रहा है जो पूरे श्रावण मास चलेगा। शिविर में कल्पना सुथार, जया पटेल, रीना जैन, प्रियंका चूंडावत, चेतना मेनारिय, ज्योती, मधु, लीला, विलास, करूणा, रेखा शर्मा, भरत मेनारिया आदि उपस्थित थे।