उदयपुर। उदयपुर में बिनानी सीमेंट के संभागीय वितरक एसके खेतान एंड एसोसिएट्स के कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को कंपनी के अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में वितरकों को संबोधित करते हुए कंपनी के अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने कहा कि डीलर्स के लिए वार्षिक बोनेन्जा स्कीम की जानकारी दी। साथ ही वार्षिक इंसेंटिव देने की भी जानकारी दी। सभी डीलर्स का अब तक कम्पनी के साथ अच्छा सहयोग रहा है। हार जीत हमारी सोच पर निर्भर करती है। मान लिया तो हार है और ठान लिया तो जीत है। आपके सहयोग से भारतीय सीमेंट उद्योग में अपना मकाम कायम कर पूरा देश आप पर गर्व करेगा। गिरना बड़ी बात नही है लेकिन गिर कर वापस नही उठ पाना खराब बात है। आपका मनोबल न टूटे, कम्पनी आपके लिए हमेशा तैयार थी, है और रहेगी।
सलाहकार एच एल जैन ने कहा कि एकमात्र कंपनी है जिसने कैश एन्ड कैरी का काम किया। पारदर्शिता तो आयी है जब 1980 के दशक में 50 किलो के बैग में 40 किलो सीमेंट पूरी मिलती थी तो खैर मानते थे। आज वो हालात नही है। आधा किलो भी कम सीमेंट आये तो कंस्यूमर को संभालना भारी है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजस्थान अजय दाधीच, सुदर्शन जैन डिप्टी महाप्रबंधक, एस के आदि मौजूद थे।