लायन्स क्लब हाड़ारानी का 9 वंा पदस्थापना समारोह
उदयपुर। लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के पूर्व प्रान्तपाल अनिल नाहर ने कहा कि विश्व के दो बड़े स्वंय सेवी संगठन लायन्स और रोटरी क्लब को मिलकर शहर में जनहित में ऐसा कोई बड़ा प्रोजेक्ट हाथ में लेना चाहिये जो आगे जा कर मिल का पत्थर साबित हो।
वे हिरणमगरी से. 4 स्थित लायन्स भवन में आयोजित लायन्स क्लब हाड़ारानी के 9 वें पदस्थापना समारोह में बतौर अतिथि समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होेंने कहा कि ये दोनों बड़े स्वयं सेवी संगठन विश्व की दो बड़ी समस्याओं पोलियो एवं अंधता का लगभग उन्मलून करने के कगार पर पंहुच चुके है।
इस अवसर पर पदस्थापना अधिकारी लायन्स डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 के उप प्रंातपाल प्रथम डॉ. डी.एस.चौधरी ने कहा कि लायन्स क्लब अपने साढ़े सौदह लाख सदस्यों के माध्यम से निरन्तर सेवा के पथ पर आगे बढ़ रहा है। सेवा करने के बाद उस सेवा का अवार्ड प्राप्त करने के हम हकदार बनते है।
इन्होंने ली शपथ- लायन डॉ. चौधरी ने अध्यक्ष फतहलाल हरकावत,सचिव अखिलेश जोशी,रश्मि दीक्षित, संदीप जैन, मींरा मजूमदार, उर्मिला जैन, स्नेहलता मडंावत, विमला खमेसरा,उपेश दीक्षित, सुशीला हरकावत, भगवतसिंह खमेसरा,अनिल संाखला, तारा खमेसरा, सुषमा जोशी,रीना जैन, दीप्ति जोशी को पद की शपथ दिलाकर पदस्थापित कराया। लायन्स ने रूबेला बीमारी का उन्मूलन करने की दिशा में बेहतर काम किया है जिसके परिणाम स्वरूप इस बीमारी से जहंा वर्ष 2001 में प्रतिवर्ष होने वाली मातों की संख्या 5 लाख 60 हजार हुआ करती थी वहीं यह घटकर अब मात्र 1 लाख 20 हजार हो गयी है।
इस अवसर पर नव पदस्थापित अध्यक्ष फहतलाल हरकावत ने कहा कि इस वर्ष लायनवाद के सिद्धान्तों का अनुसरण करते हुए सेवा के नये आयाम स्थापित किये जाऐंगे।
रोटरी के पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि दोस्ती से सुन्दरता और सेवा कार्यो से महानता मिलती है। वर्तमान में सेवा कार्यो और दान देने की प्रवृत्ति में भी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। इसी कारण पीड़ितों तक बेहतर सेवा पंहचायी जा रही है।
समारोह में अनल नाहर ने क्लब में शामिल हुए 12 नये सदस्यों को शपथ दिलाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी। सुषमा जोशी ने अतिथियों का परिचय दिया। प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष भगवतसिंह खमसेरा ने स्वागत उदबोधन दिया तथा अंत में करूणा खमेसरा ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन योगेश पगारिया ने किया।