उदयपुर। उदयपुर से हरिद्वार के लिये बहु प्रतीक्षित रेल 24 जुलाई से प्रारंभ होगी जिसे दिल्ली से रेलमंत्री सुरेश प्रभु दिल्ली से वीडीयो कान्फ्रेन्स के जरिये हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। यह रेल मेवाड़ से हरिद्वार के लिये एक सौगात के रूप मिली है।
सांसद जोशी ने कहा कि हरिद्वार हमेषा भारतीयों का आस्था का केन्द्र रहा है यह सौगात मिलने से निष्चित तौर पर देवभूमी हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओ एवं तीर्थयात्रियो को आरामदायक और सीधी रेल सेवा के साथ ही लोगों को इसका सीधा फायदा मिल पायेगा। जोशी ने बताया कि ट्रेन नं. 19609 उदयपुर-हरिद्वार-उदयपुर 24 जुलाई को प्रांरभ वाले दिन 2.30 बजे तथा उसके बाद नियमित दोपहर 1.20 बजे उदयपुर सिटी से प्रारंभ होकर राणाप्रताप नगर, मावली, फतहनगर, कपासन, चित्तौड़गढ़ व गंगरार स्टेशनों पर ठहरेगी तथा आगे अजमेर के रास्ते हरिद्वार जाएगी। इस ट्रेन का ठहराव मावली फतहनगर, कपासन, चित्तौडगढ, व गंगरार में होने से यहां के लोगों को सीधी हरिद्वार के लिए रेल सुविधा मिलने के साथ जयपुर व दिल्ली के लिए एक और विकल्प मिला है।