उदयपुर। हरियाली अमावस्या पर इस बार भी फतहसागर की पाल एवं सहेलियों की बाड़ी में मेला आयोजन होगा। तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। स्टालें लग चुकी हैं। श्रावण मास में नाम को चरितार्थ करते हुए बरसात ने अपनी मेहर पूरी रखी है। शनिवार को भी दिन भर बरसात का दौर जारी रहा।
रविवार को पुरुषों एवं महिलाओं तथा सोमवार को सिर्फ महिलाओं के लिए मेला आयोजन होगा। स्टॉपलें लगाने वालों ने बताया कि इस बार मौसम भी पूरा साथ दे रहा है तो बाजार में भी धूम रहने की उम्मींद है। उधर मेले के लिए विशेष यातायात व्यरवस्थाआ की गई है। डिप्टी ट्रेफिक ने बताया कि पहाडी बस स्टेण्ड़ से सहेलियों की बाड़ी, फतहपुरा चौकी से सहेलियों की बाड़ी, अरावली वाटीका से फतहसागर, यूआईटी, देवाली तिराहा से फतहसागर झरना, नीलकण्ठ हो यू.आई.टी, आयुर्वेदिक चौराहा से काला किवाड़ हो अरावली वाटिका, शिक्षा भवन से रेल्वे कॉलोनी हो यू.आई.टी चौराहा, रोड़वेज बसों, सिटी बसों एंव भारी वाहनों का आवागमन झाड़ोल की तरफ से महाकालेश्वर तक व बड़ी की तरफ से आनेवाले वाहनों का आवागमन रानी रोड़ पोईन्ट तक आवागमन निषेध रहेगा। रानी रोड़ वाया देवाली फतहपुरा व महाकालेश्वर से आयुर्वेदिक चौराया, अम्बावगढ़ तक बसों का आवागमन पुर्णतया निषेध रहेगा।