उदयपुर। हरिद्वार में श्रावण मास में हो रही कथा सुनने जा रही गुजराती श्रद्धालुओं की एक बस शनिवार सुबह नेला गांव के समीप पलट गई। हादसे में नौ जनों की मृत्युर हो गई वहीं करीब 15 जने घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही शहर भर में चर्चा आम हो गई।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 9 बजे गुजरात से हरिद्वार जा रही बस बलीचा के पास हाईवे पर नेला गांव के समीप जा रही थी। अचानक एक बाइक सवार ने उसे ओवरटेक किया। उसे बचाने के चक्ककर में बस चालक ने ब्रेक लगाए तभी पीछे से आ रहे ट्रोले के ब्रेक नहीं लग पाए और उसने बस को टक्क र मार दी।
बस आगे चल रहे स्कूटी सवार, बाइक सवार को चपेट में लेकर पुलिया से आगे पलट गई। मौके पर ही चार जनों की मृत्यु हो गई वहीं घायलों को अस्पकताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान पांच जनों की ओर मृत्युक हो गई। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी थी। तब मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी।