उदयपुर। नारीत्व संस्थान की ओर से गाँव मेहरों का गुड़ा में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में 70 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई।
निदेशिका ज्योति चौहान ने बताया कि सही समय पर स्क्रीनिंग एवं जाँच द्वारा स्तन कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर का पता चलने पर कैंसर का शत-प्रतिशत इलाज संभव है जबकि भारत में 60 प्रतिशत से ज्यादा महिलाओं को तीसरी एवं चौथी स्टेज में कैंसर का पता चलता है जिससे उनका उपचार व बचाव मुश्किल हो जाता है। नारीत्व संस्थान की ओर से पिछले तीन वर्षों में प्रोजेक्ट दिव्य ज्योति के तहत 60 से अधिक कैंसर जागरूकता शिविर एवं 5000 से अधिक महिलाओं की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसी क्रम में 4 नई कैंसर रोगी संभावित पाई गई जिन्हें आगे चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वयं स्तन परीक्षण द्वारा बिना किसी खर्च के घर पर ही अपनी जांच कर स्तन कैंसर के लक्षणों का पता लगाया जा सकता है एवं इससे बचा जा सकता है। इस हेतु स्वयं स्तन परीक्षण की ट्रेनिंग भी दी गई।