उदयपुर। पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार एवं पिपलेश्वगर महादेव मंदिर विकास समिति के संयुक्त् तत्वावधान में से करो योग – रहो निरोग निरन्तर योग शिविर की श्रृंखला में 11 दिवसीय नि:शुल्क योग चिकित्सार शिविर गायत्री नगर, हिरण मगरी सेक्टलर-5 पिपलेश्विर महादेव मंदिर प्रांगण में शुरू हुआ।
शिविर आयोजक समिति के महासचिव रामनिवास विजयवर्गीय एवं वार्ड 28 की भाजपा पार्षद प्रत्याशी सुनिता पालीवाल के कार्यक्रम के मुख्य आतिथि थे। मंदिर विकास समिति की संगीता शर्मा ने बताया कि 11 दिवसीय योग शिविर मे पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से यौगिक क्रिया में पारंगत उदयपुर जिले की जिला योग प्रचारिका अनीता पालीवाल द्वारा नियमित योगाभ्यास कराया जायेगा।
शिविर के दौरान योगाचार्या अनिता पालीवाल शिविरार्थियों की व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान योग, प्राणायाम व प्राकृतिक चिकित्सा एवं जड़ी-बूटी के प्रयोग के विषय मे जानकारी प्रदान करेंगी । श्रीमती सुमन राठौड ने जानकारी दी की आगामी 11 दिनों में शिविर विभिन्नक कार्यक्रमो का आयोजन मंदिर विकास समिति द्वारा किया जायेगा जिसमे पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण, योग जन-जागरूकता रैली का आयोजन, स्वसच्छस भारत मिशन के तहत स्वनच्छयता कार्यक्रम आदि प्रमुख है। कार्यक्रमों मे स्थाोनिय लोगों के साथ जन प्रतिनिधि भी हिस्सात लेंगे। शिविर में नुतन कुंवर, रेखा टेलर, भंवरी बाई, सुशीला पालीवाल, राधा बाई, भरत मेनारिया आदि उपस्थित थे।